भोजपुरी के सुपरस्टार व एंग्री यंग मैन पवन सिंह एक बार फिर से होली पर धमाल मचाने को तैयार है।जी हां,सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में फ़िल्म 'सत्या' और 'धड़कन' के बाद पवन सिंह की आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म "वांटेड-Wanted" होली पर रिलीज हो रही है।आपको बता दे कि फ़िल्म वांटेड की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है,और इस फ़िल्म के मात्र चार गानो की शूटिंग अभी बाकी है जो कि बहुत जल्द मुम्बई में शूट होगी।फ़िल्म वांटेड की शूटिंग उत्तर प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है।फ़िल्म वांटेड में भी पवन सिंह का देशभक्ति के ऊपर जबरदस्त डायलॉग देखने को मिलेगा,अभी हाल ही में इस फ़िल्म का एक डायलॉग "जो भारत माँ की जय नही बोलेगा उसे भारत मे रहने का कोई हक नही है" सोशल मीडिया पर प्रचलित हुई है।
श्री जे सोहरता प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म वांटेड में पवन सिंह और मनी भटाचार्या के साथ जसवंत कुमार जय प्रकाश सिंह, अमृता अचार्या, विपिन सिंह, जस्सी पाजी, प्रेम दुबे, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, जय सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, जेपी तिवारी, प्रकाश वर्मा मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता जसवंत कुमार है,इस फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर है और इस फ़िल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है मनोज मतलबी और सुमित कुमार चंद्रवंसी ने।इस फ़िल्म में डीपीओ वेंकट महेश है,प्रचारक संजय भूषण पटियाला और इस फ़िल्म में एक्शन बाजीराव का है।बात करे इस फ़िल्म की कहानी की तो निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक फ़िल्म वांटेड- देशभक्ति, एक्शन,एंटरटेनमेंट और इमोशन से भरपूर फ़िल्म होगी,जिसमे पवन सिंह का अलग अवतार देखने को मिलेगा।
पवन सिंह और मनी भटाचार्या की जोड़ी
फ़िल्म वांटेड में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह नही बल्कि बंगाली अदाकारा मनी भटाचार्या नजर आने वाली है।फ़िल्म जिला चम्पारण से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मनी भटाचार्या का भोजपुरी में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।दर्शक उन्हें अपने अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फिल्मो में देखना चाहते है।आपको बता दे कि मनी भटाचार्या और दिनेश लाल यादव की फ़िल्म सौगंध भी होली पर ही वांटेड के साथ रिलीज हो रही है।इसके अलावा मनी की घूंघट में घोटाला 9 फ़रवरी को रिलीज हो रही है और "या अली बजरंगबली" की शूटिंग चल रही है।अब ऐसे में देखना होगा कि पवन सिंह और मनी भटाचार्या की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
इसे भी पढ़े- सपना चौधरी ने पहला भोजपुरी गाना किया शूट
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Wanted-Pawan Singh |
पवन सिंह और मनी भटाचार्या की जोड़ी
फ़िल्म वांटेड में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह नही बल्कि बंगाली अदाकारा मनी भटाचार्या नजर आने वाली है।फ़िल्म जिला चम्पारण से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस मनी भटाचार्या का भोजपुरी में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।दर्शक उन्हें अपने अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ फिल्मो में देखना चाहते है।आपको बता दे कि मनी भटाचार्या और दिनेश लाल यादव की फ़िल्म सौगंध भी होली पर ही वांटेड के साथ रिलीज हो रही है।इसके अलावा मनी की घूंघट में घोटाला 9 फ़रवरी को रिलीज हो रही है और "या अली बजरंगबली" की शूटिंग चल रही है।अब ऐसे में देखना होगा कि पवन सिंह और मनी भटाचार्या की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
इसे भी पढ़े- सपना चौधरी ने पहला भोजपुरी गाना किया शूट
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon