खेसारी लाल का गाना "सज के सवर के " ने यूट्यूब पर पार किये 5 करोड़ व्यूज

सज के सवर के गाना का यूट्यूब पर जलवा 
 यू तो खेसारी लाल यादव के सारे गाने सुपरहिट होते है लेकिन फ़िल्म मुकद्दर का "सज के सवर के" गाना बहुत बड़ा सुपरहिट हो चुका है।फ़िल्म मुकद्दर के इस गाने को यूट्यूब पर लगभग 100+ दिनों 50Million+ यानी कि 5 करोड़ से अधिक व्यूज मिले है और इस गाने को लगभग 80000 लोगो ने लाइक किया है।म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद के निर्देशन में इस गाना को आवाज दिया है खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने और इस गाना को लिखा है आजाद सिंह ने।खेसारी लाल का यह गाना 30 सितंबर 2017 को वेभ म्यूजिक के माध्यम से रिलीज किया गया था और रिलीज होने के साथ ही यह गाना यूट्यूब पर वायरल हो गई थी।ईस गाना को मात्र 1 महीने में 10 Million+ लोगो ने देखा था,और आज के समय मे इस गाना को यूट्यूब पर प्रतिदिन 7-8 लाख व्यूज मिल रहे है।
khesari Lal Yadav
Credit-Wave Music
सज के सवर के गाना के लेखक आजाद सिंह इससे पहले भी एक और सबसे बड़ा सुपरहिट  गाना लिख चुके है जिसे आवाज दिया है पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने ।इस गाना का बोल है "छलकता हमरो जवनिया ऐ राजा" और मजे की बात ये है की इस गाना में भी पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आईं थी।फ़िल्म भोजपुरिया राजा के इस गाने को लगभग 17 महीने में 97M+ यानी कि 9 करोड़ 7 लाख व्यूज मिल चुके है।
खेसारी-काजल की सुपरहिट जोड़ी
फिल्म मुकद्दर के "सज के सवर के" गाना में खेसारी लाल और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी ने जबरदस्त डांस किया है जिसे दर्शको ने खूब सराहा है।खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी की साल 2017 में लगभग सारे फिल्मे सारे फिल्मे - मेहंदी लगा के रखना,मुकद्दर,मैं सेहरा बांध के आउंगा,हम है हिंदुस्तानी.. सुपरहिट साबित हुई है और साल 2018 में भी खेसारी और काजल की जोड़ी फ़िल्म दीवानापन, नागदेव,हेराफेरी,दुल्हिन गंगा पार के.. में नजर आने वाली है।
सज के सवर के बना तीसरा सबसे ज्यादा भोजपुरी सुना जाने वाला गाना
सज के सवर के भोजपुरी का तीसरा और खेसारी लाल का पहला सबसे ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जाने वाला भोजपुरी गाना बन चुका है।इससे पहले पवन सिंह का "राते दिया भुताके" गाना को अबतक लगभग 108 Million+ व्यूज मिले है जो कि भोजपुरी का पहला सबसे ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जाने वाला गाना है और पवन सिंह का ही "छलकता हमरो जवनिया ए राजा" को 97 मिलियन व्यूज मीले है जो कि भोजपुरी का दूसरा सबसे ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जाने वाला गाना है।अब ऐसे में देखना होगा कि क्या खेसारी लाल का "सज के सवर के" गाना पवन सिंह के इन दोनों गानों का रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नही।

 इसे भी पढ़े - पवन सिंह की फ़िल्म वांटेड की शूटिंग पूरी- होली पर होगी रिलीज

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
11 January 2018 at 06:00 ×

Best song of 2017

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar