सुप्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी बहुत जल्द भोजपुरी गाना पर ठुमका लगाते नजर आने वाली है।जी हां, अभी तक आपने सपना चौधरी को हरियाणवी स्टेज शो में ठुमका लगाते देखा होगा,या फिर बिग बॉस 11 में देखा होगा,लेकिन आप सभी को ये जानकर बहुत खुशी होगी कि सपना चौधरी ने भोजपुरी फ़िल्म "बैरी कंगना 2" में एक भोजपुरी गाना शूट किया है।आपको बता दे कि फ़िल्म बैरी कंगना 2 में न केवल गाना में बल्कि मुख्य भूमिका में नजर आएंगी सपना चौधरी।
बैरी कंगना 2
आर एस वी पी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म बैरी कंगना 2 में रवि किशन,काजल राघवानी, सुभी शर्मा और सपना चौधरी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता विनोद पांडेय और अशोक श्रीवास्तव है।इस फ़िल्म के लेखक सह निर्देशक अशोक अत्रि है।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है प्यारे लाल यादव 'कवि जी',श्याम देहाती और आजाद सिंह ने।इस फ़िल्म में एक्शन दिलीप यादव का देखने को मिलेगा ,इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है और इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर अशोक मयंक है।रवि किशन के मुताबिक जिस प्रकार फ़िल्म " बैरी कंगना" सुपरहिट रही थी उसी प्रकार बैरी कंगना2 को भी दर्शक खूब प्यार देने वाले है।आपको बता दे कि इस फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मिर्जापुर में पूरी हो चुकी है और इसके अंतिम चरण की शूटिंग मुम्बई में चल रही है।
रवि किशन ने सपना चौधरी की किया तारीफ
सपना चौधरी की तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा कि वो एक बहुत अच्छी कलाकार है।आज वो जिस भी मुकाम पे है ,सब उन्होंने अपने बलबूते और मेहनत से पाया है।सपना चौधरी के होने से "बैरी कंगना 2" को भी बहुत सपोर्ट मिलेगा।उधर सपना चौधरी ने भी कहा कि- " मेरे लिए हर ऑडियंस बराबर है।हर भाषा के लोग मुझे प्यार करते है,और बिग बॉस 11 से मेरी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ी है,जिसका मैं पूरा सम्मान करती हूं।मेरे पास बहुत सारे फिल्मो के ऑफर आ रहे है जिन्हें मैं आने वाले दिनों में जरूर करूंगी।”
मुक्कबाज
रवि किशन की फ़िल्म मुक्कबाज भी 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।फ़िल्म मुक्कबाज में विनीत कुमार सिंह,जोया खान के साथ रवि किशन मुख्य भूमिका में है।फिल्म ‘मुक्काबाज’ की कहानी उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज श्रवण सिंह की कहानी है, जिसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में मुख्य रूप से दिखाया गया है कि मुक्केबाजी का शौकीन एक युवक किस तरह भ्रष्टाचार और जाति व्यवस्था से लड़ता है।फ़िल्म मुक्कबाज को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल चुकी है और दर्शक इसका बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है।
इसे भी पढ़े - खेसारी लाल की फ़िल्म दुल्हिन गंगा पार के का ट्रेलर 17 जनवरी को होगी रिलीज
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Credit-संजय भूषण |
आर एस वी पी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म बैरी कंगना 2 में रवि किशन,काजल राघवानी, सुभी शर्मा और सपना चौधरी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता विनोद पांडेय और अशोक श्रीवास्तव है।इस फ़िल्म के लेखक सह निर्देशक अशोक अत्रि है।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है प्यारे लाल यादव 'कवि जी',श्याम देहाती और आजाद सिंह ने।इस फ़िल्म में एक्शन दिलीप यादव का देखने को मिलेगा ,इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है और इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर अशोक मयंक है।रवि किशन के मुताबिक जिस प्रकार फ़िल्म " बैरी कंगना" सुपरहिट रही थी उसी प्रकार बैरी कंगना2 को भी दर्शक खूब प्यार देने वाले है।आपको बता दे कि इस फ़िल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मिर्जापुर में पूरी हो चुकी है और इसके अंतिम चरण की शूटिंग मुम्बई में चल रही है।
रवि किशन ने सपना चौधरी की किया तारीफ
सपना चौधरी की तारीफ करते हुए रवि किशन ने कहा कि वो एक बहुत अच्छी कलाकार है।आज वो जिस भी मुकाम पे है ,सब उन्होंने अपने बलबूते और मेहनत से पाया है।सपना चौधरी के होने से "बैरी कंगना 2" को भी बहुत सपोर्ट मिलेगा।उधर सपना चौधरी ने भी कहा कि- " मेरे लिए हर ऑडियंस बराबर है।हर भाषा के लोग मुझे प्यार करते है,और बिग बॉस 11 से मेरी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ी है,जिसका मैं पूरा सम्मान करती हूं।मेरे पास बहुत सारे फिल्मो के ऑफर आ रहे है जिन्हें मैं आने वाले दिनों में जरूर करूंगी।”
मुक्कबाज
रवि किशन की फ़िल्म मुक्कबाज भी 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।फ़िल्म मुक्कबाज में विनीत कुमार सिंह,जोया खान के साथ रवि किशन मुख्य भूमिका में है।फिल्म ‘मुक्काबाज’ की कहानी उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज श्रवण सिंह की कहानी है, जिसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में मुख्य रूप से दिखाया गया है कि मुक्केबाजी का शौकीन एक युवक किस तरह भ्रष्टाचार और जाति व्यवस्था से लड़ता है।फ़िल्म मुक्कबाज को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल चुकी है और दर्शक इसका बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है।
इसे भी पढ़े - खेसारी लाल की फ़िल्म दुल्हिन गंगा पार के का ट्रेलर 17 जनवरी को होगी रिलीज
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
1 comments:
Click here for commentsSpna ji ap bhut achi ho nd m apk dance ki bhut diwani hu pr muje dance niii aata h Pr m apk liye bhut kush hu
ConversionConversion EmoticonEmoticon