2017 में हुई पवन सिंह की TOP5 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट

वैसे  तो सुपरस्टार पवन सिंह की 2017 में सारी फिल्में सुपरहिट रही है लेकिन उन फिल्मों में से टॉप 5 सुपरहिट फिल्में निम्नलिखित है जिनमे से 5 में से 4 फिल्मो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिली है :-
1-सत्या
साल 2017 के सुरुआत में पवन सिंह की Release हुई फ़िल्म सत्या को लोगो ने खूब प्यार दिया।श्याम घनश्याम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सत्या जबरदस्त एक्शन और सुपरहिट गानों से परिपूर्ण है।इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह और निधि झा दिखी थी । बात करे फ़िल्म की कहानी की तो सत्या में एक अनाथ बच्चे (पवन सिंह As सत्या)की कहानी दिखाई गई है जो की किस प्रकार सामाजिक बुराइयों का विरोध करता है।इस फ़िल्म का "लूलिया का माँगेले और राते दिया भुता के पिया" गाना बहुत ही ज्यादा सुपरहिट हुआ ।इस फ़िल्म के डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह है और प्रोड्यूसर राधेश्याम जीवरजी,सुजीत कुमार सिंह है।फिलहाल आप इस फ़िल्म को यूट्यूब पे देख सकते है।

2-पवन राजा
हाल ही में छठ के शुभ अवसर पे Release हुई फ़िल्म पवन राजा जो कि पवन सिंह के रियल स्टोरी पे बानी है , काफी ज्यादा हिट हुई है।हैप्पी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म पवन राजा में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह,मोनालिसा और आम्रपाली दुबे लिड कलाकार है।फ़िल्म पवन राजा के प्रोड्यूसर धनजय सिंह है और इस फ़िल्म को निर्देशित किया है अरविंद चौबे ने।इस फ़िल्म के भी सभी गाने सुपरहिट है और इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा है।इस फ़िल्म के बारे में आप अपना राय जरूर दे कि आपको ये फ़िल्म कैसा लगा।

3-धड़कन
फ़िल्म सत्या की अपार सफलता के बाद सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पवन सिंह की फ़िल्म धड़कन भी लोगो के दिल मे बस गई।किशोरी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म धड़कन में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह और प्रियंका पंडित लिड कलाकार है।फ़िल्म धड़कन जबरदस्त एक्शन और सुपरहिट गानों से भरपूर फ़िल्म है।इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर धुपेन्द्र भगत है ।पवन सिंह के सारे फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी सारे गाने सुपरहिट है जिसका म्यूजिक निर्देशन मधुकर आनंद और छोटे बाबा ने किया है।फिलहाल आप इस फ़िल्म को यूटुब पर देख सकते है।

4- चैलेन्ज
यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म चैलेंज भी एक पवन सिंह के टॉप5 सुपरहिट फिल्मों में से एक है।फ़िल्म चैलेंज में पवन सिंह के साथ मधु शर्मा ,देव सिंह,समीर आफताब ,स्वीटी सिंह व अन्य कलाकार है।फ़िल्म चैलेंज के प्रोड्यूसर अंकुर प्रसाद,अंशुमान सिंह,समीर आफताब है और इस फ़िल्म को सतीश जैन ने निर्देशित किया है।फिलहाल इस फ़िल्म को यूट्यूब पे देखा जा सकता है।

5- तबादला
SP सत्य प्रकाश सिंह का किरदार निभाने वाले पवन सिंह का फ़िल्म तबादला भी सुपरहिट रहा । फ़िल्म तबादला में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ मोहन जोशी,सुशिल सिंह व अन्य कलाकार है।फ़िल्म तबादला के प्रोड्यूसर सह निर्देशक विनोद तिवारी है और इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा है।फिलहाल इस फ़िल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
Previous
Next Post »