यू तो खेसारी लाल यादव की सारी फिल्में सुपरहिट रहती है लेकिन आज इस पोस्ट में हमलोग खेसारी लाल यादव की Top5 सुपरहिट फिल्मों पर प्रकाश डालने वाले है जो कि इसी साल 2017 में Release हुई है।तो ये 5 सुपरहिट फिल्में निम्नलिखित है:-
1- मेहंदी लगा के रखना
साल 2017 के सुरुआत में Release हुई मेहंदी लगा के रखना दर्शको के दिल को छू गई।अनन्या क्राफ्ट एंड विजनस के बैनर तले बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना लोगो की मनोरंजन करने में इतनी सफल रही कि बिहार और झारखंड में लोगो ने इस फ़िल्म को 5 सप्ताह तक सिनेमा घरों से निकलने नही दिया।मेहंदी लगा के रखना एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जिसे महिलाओ ने भी बहुत ज्यादा प्यार दिया।रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना ने रजनीश मिश्रा को भी एक ऐसा निर्देशक बना दिया जिनका जरूरत पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को थी।न सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि यूट्यूब पर भी मेंहदी लगा के रखना को लोग बहुत प्यार दे रहे है।इस फ़िल्म को यूटुब पे लगभग 18 मिलियन लोगो ने बहुत कम समय मे देखा है।इस फ़िल्म में खेसारी लाल और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ अवधेश मिश्रा भी पहली बार पॉजिटिव रोल में दिखे थे।अन्ततः हम ईश्वर से ये दुआ करंगे की मेहंदी लगा कि रखना 2017 की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बने।
2-मैं सेहरा बांध के आउंगा
हाल ही में छठ पे बिहार और झारखंड में Release हुई फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा जो कि मेहदी लगा कि रखना का Successor है रजनीश मिश्रा के निर्देशन का,बहुत बड़ी सुपरहिट हो चुकी है।फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा एक Love स्टोरी पे आधारित फिल्म है जिसमे अवधेश मिश्रा और संजय पाण्डेय जैसे विलेन कॉमेडी करते नजर आए है।फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक बहुत ही शानदार विलेन देव सिंह के रूप में दिया है।इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह और अनिल काबरा है।इस फ़िल्म को डिजाइन किया है अनंजय रघुराज ने।
3- जिला चम्पारण
दशहरा के शुभ अवसर पे Release हुई फ़िल्म जिला चम्पारण लोगों को बहुत पसंद आया और ये फ़िल्म लगातार 3 सप्ताह तक बिहार और झारखंड में हॉउसफुल रहा।प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म जिला चम्पारण एक रियल स्टोरी पे आधारित फिल्म है । इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मनी भटाचार्या और मोहिनी घोष दिखी थी।लालबाबू पंडित द्वारा निर्देशित फिल्म जिला चम्पारण के सारे गाने सुपरहिट है और इन सभी कारणों की वजह से जिला चम्पारण खेसारी लाल यादव के 2017 की Top5 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
4-आतंकवादी(फ़िल्म)
श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म आतंकवादी जो कि खेसारी लाल यादव की 2017 में Release हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक है।फ़िल्म आतंकवादी में खेसारी लाल यादव के साथ सभी शर्मा दिखी थी।इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा विलेन के रूप में खेसारी लाल के अपोजिट दिखे थे।लअईहअ बंगलिया से दवाइया ए बालम जैसी सुपरहिट गानों के कारण लोगो ने फ़िल्म आतंकवादी को बहुत प्यार दिया।
5- मुक़्क़द्दर
हाल ही में मैं सेहरा बांध के आउंगा के साथ Release हुई फ़िल्म मुकद्दर भी बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्म हुई।शालीमार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मुकद्दर के निर्माता वसीम S खान है और इस फ़िल्म को निर्देशित किया है शेखर शर्मा ने।फ़िल्म मुकद्दर में खेसारी लाल यादव के साथ शमीम खान नजर आए है और इनके साथ काजल राघवानी और सुभी शर्मा नजर आई है।फ़िल्म मुकद्दर में कई सुपरहिट गाने है "राजा कई ल बिआह " जिनकी वजह से मुकद्दर खेसारी लाल यादव की 2017 की Top5 सुपरहिट फिल्मों में शामिल है।
धन्यवाद
1- मेहंदी लगा के रखना
साल 2017 के सुरुआत में Release हुई मेहंदी लगा के रखना दर्शको के दिल को छू गई।अनन्या क्राफ्ट एंड विजनस के बैनर तले बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना लोगो की मनोरंजन करने में इतनी सफल रही कि बिहार और झारखंड में लोगो ने इस फ़िल्म को 5 सप्ताह तक सिनेमा घरों से निकलने नही दिया।मेहंदी लगा के रखना एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जिसे महिलाओ ने भी बहुत ज्यादा प्यार दिया।रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना ने रजनीश मिश्रा को भी एक ऐसा निर्देशक बना दिया जिनका जरूरत पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को थी।न सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि यूट्यूब पर भी मेंहदी लगा के रखना को लोग बहुत प्यार दे रहे है।इस फ़िल्म को यूटुब पे लगभग 18 मिलियन लोगो ने बहुत कम समय मे देखा है।इस फ़िल्म में खेसारी लाल और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ अवधेश मिश्रा भी पहली बार पॉजिटिव रोल में दिखे थे।अन्ततः हम ईश्वर से ये दुआ करंगे की मेहंदी लगा कि रखना 2017 की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बने।
2-मैं सेहरा बांध के आउंगा
हाल ही में छठ पे बिहार और झारखंड में Release हुई फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा जो कि मेहदी लगा कि रखना का Successor है रजनीश मिश्रा के निर्देशन का,बहुत बड़ी सुपरहिट हो चुकी है।फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा एक Love स्टोरी पे आधारित फिल्म है जिसमे अवधेश मिश्रा और संजय पाण्डेय जैसे विलेन कॉमेडी करते नजर आए है।फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक बहुत ही शानदार विलेन देव सिंह के रूप में दिया है।इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह और अनिल काबरा है।इस फ़िल्म को डिजाइन किया है अनंजय रघुराज ने।
3- जिला चम्पारण
दशहरा के शुभ अवसर पे Release हुई फ़िल्म जिला चम्पारण लोगों को बहुत पसंद आया और ये फ़िल्म लगातार 3 सप्ताह तक बिहार और झारखंड में हॉउसफुल रहा।प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म जिला चम्पारण एक रियल स्टोरी पे आधारित फिल्म है । इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मनी भटाचार्या और मोहिनी घोष दिखी थी।लालबाबू पंडित द्वारा निर्देशित फिल्म जिला चम्पारण के सारे गाने सुपरहिट है और इन सभी कारणों की वजह से जिला चम्पारण खेसारी लाल यादव के 2017 की Top5 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
4-आतंकवादी(फ़िल्म)
श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म आतंकवादी जो कि खेसारी लाल यादव की 2017 में Release हुई सुपरहिट फिल्मों में से एक है।फ़िल्म आतंकवादी में खेसारी लाल यादव के साथ सभी शर्मा दिखी थी।इस फ़िल्म में अवधेश मिश्रा विलेन के रूप में खेसारी लाल के अपोजिट दिखे थे।लअईहअ बंगलिया से दवाइया ए बालम जैसी सुपरहिट गानों के कारण लोगो ने फ़िल्म आतंकवादी को बहुत प्यार दिया।
5- मुक़्क़द्दर
हाल ही में मैं सेहरा बांध के आउंगा के साथ Release हुई फ़िल्म मुकद्दर भी बहुत बड़ी सुपरहिट फिल्म हुई।शालीमार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मुकद्दर के निर्माता वसीम S खान है और इस फ़िल्म को निर्देशित किया है शेखर शर्मा ने।फ़िल्म मुकद्दर में खेसारी लाल यादव के साथ शमीम खान नजर आए है और इनके साथ काजल राघवानी और सुभी शर्मा नजर आई है।फ़िल्म मुकद्दर में कई सुपरहिट गाने है "राजा कई ल बिआह " जिनकी वजह से मुकद्दर खेसारी लाल यादव की 2017 की Top5 सुपरहिट फिल्मों में शामिल है।
धन्यवाद
ConversionConversion EmoticonEmoticon