खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म बादल का First Look हुआ जारी

पूर्वांचल टॉकीज़ की बैनर तले बनने जा रही पाचवी फ़िल्म अथवा खेसारी लाल के साथ बनने जा रही दूसरी फ़िल्म "बादल"का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।फ़िल्म बादल के फर्स्ट लुक के मुताबिक फ़िल्म में कौन Actress होंगी इसकी कोई अष्पष्टता नही हो पा रही है।बात करे फ़िल्म के निर्देशक की तो फ़िल्म के निर्देशक सतीश जैन है जिन्होंने खुद इस फ़िल्म की कहानी को लिखा है।वैसे तो सतीश जैन की निर्देशित सारी फिल्में सुपरहिट रही है लेकिन खेसारी लाल का फ़िल्म दिलवाला कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा था जिसके निर्देशक भी सतीश जैन ही थे।फ़िल्म बादल के प्रोड्यूसर विकास कुमार है जो कि एक अलग किस्म के प्रोड्यूसर है,क्योकि आज के समय मे दिनेश लाल के साथ आम्रपाली दुबे को छोड़कर किसी और Actress को लेकर फ़िल्म बनाने वाले बहुत कम प्रोड्यूसर है।बात करे विकस कुमार और खेसारी लाल की केमिस्ट्री की तो इससे पहले बिकास कुमार खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म "साजन चले ससुराल 2" का निर्माण कर चुके है।विकास कुमार के अनुसार"बादल " एक लव स्टोरी पे आधारित फिल्म होगी जिसका शूटिंग 2018 में किया जाएगा।
khesari Lal Yadav

फ़िल्म के Actress को लेकर बना है सस्पेंस:-
वैसे तो फ़िल्म बादल में कौन एक्ट्रेस होंगी इसकी अभी कोई अष्पष्टता नही है लेकिन ऐसा उम्मीद लगाई जा रही है कि फ़िल्म बादल में मनी भटाचार्या देखने को मिल सकती है ,जो कि खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म "जिला चम्पारण" में देखने को मिली थी।अगर ऐसा हुआ कि फ़िल्म 'बादल" में मनी भटाचार्या रहती है तो फ़िल्म बादल को लेकर दर्शको में और भी उत्सुकता बढ़ जाएगी, लेकिन फिलहाल ये Surprise ही रहने वाला है ।बात करे फ़िल्म बादल के म्यूजिक डायरेक्टर की तो फ़िल्म बादल के म्यूजिक डायरेक्टर "अशोक कुमार दिप"है जिन्होंने खुद फ़िल्म बादल के सारे गानों को लिखा है,जो कि एक बहुत ही चुनौती भरा काम है , और ऐसी कलाकारों का भोजपुरी इंडस्ट्री को काफी जरूरत है।फ़िल्म बादल के Dialoge को लिखा है मनोज कुशवाहा ने ,जिन्होंने खेसारी लाल की आने वाली फिल्म दीवानापन के कहानी को लिखा है।अब ऐसे में आप हमें जरूर बताएं कि आपको बादल का फर्स्ट लुक कैसा लगा।

BADAL:-
  • ACTOR-खेसारी लाल यादव
  • ACTRESS-NOT CONFIRMED
  • PRODUCER-विकास कुमार
  • DIRECTOR- सतीश जैन
  • MUSIC DIRECTOR- अशोक कुमार दिप
  • DIALOGUE-मनोज कुशवाहा
  • COMING SOON IN 2018..👍👍

फिलहाल तो खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म राजा जानी की शूटिंग में व्यस्त है, जो कि देवघर में चल रही है।फ़िल्म राजा जानी के प्रोड्यूसर सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लालबाबू पंडित फ़िल्म को बेहतर बनाने में अपनी पूरी मेहनत कर रहे है।बात करे फ़िल्म के स्टोरी की तो लाल बाबू पंडित के मुताबिक फ़िल्म राजा जानी एक लव स्टोरी पे आधारित ड्रामेटिक, एक्शन और इमोशन से भरपूर फ़िल्म होगी। फ़िल्म राजा जानी भी साल 2018 में रिलीस होगी।
Previous
Next Post »