Coolie Number 1 Bhojpuri Movie :
फ़िल्म राजा जानी के सुपर हिट होने के बाद निर्देशक लाल बाबू पंडित के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म कुली नंबर 1 की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में भी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नजर आने वाले है । इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर महीने में की जाएगी । हालांकि इस फ़िल्म में हीरोइन कौन होंगी इसके बारे में तो कोई खुलासा नही हो पाया है लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस फ़िल्म में भी नई हिरोईन नजर आ सकती है जैसा कि फ़िल्म जिला चंपारण और राजा जानी में देखने को मीला था।
Coolie Number 1 |
फ़िल्म कुली नंबर 1 के बारे में खेसारी लाल बताते है कि इस फ़िल्म में पहली बार वो कुली के किरदार में नजर आने वाले है , और वो इस फ़िल्म के लिए काफी एक्साइटेड है वही इस फ़िल्म के बारे में लाल बाबू पंडित बताते है की इस फ़िल्म की कहानी बहुत ही अच्छी है जो कि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी ।
- Movie - Coolie Number 1
- Actor - Khesari Lal Yadav
- Director - Lal Babu Pandit
धन्यवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon