Babua Bawali Bhojpuri Movie

Babua Bawali Bhojpuri Movie :

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गई है। फ़िल्म दबंग सरकार के निर्देशक योगेश राज मिश्रा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म बबुआ बवाली में खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह और मनी भटाचार्या मुख्य भूमिका में है। इस फ़िल्म के निर्माता अमित श्रीवास्तव हैं और इस फ़िल्म के कहानी को मनोज पांडेय ने लिखा है।
Babua Bawali Bhojpuri Movie
Babua Bawali
कृष्णराज फिल्‍मज के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म बबुआ बवाली के निर्माता अमित श्रीवास्‍तव का कहना है कि 'बबुआ बवाली' एक कॉमर्सियल फिल्‍म होगी, जिसमें लोगों को इंटरटेंमेंट का हर मशाला मिलेगा। हम आपको बता दे कि इस फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में लखनऊ में की जाएगी ।


फ़िल्म बबुआ बवाली में बहुत दिनों के बाद खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह नजर आएंगी । इससे पहले पिछली बार  खेसारी लाल और अक्षरा सिंह फ़िल्म दिलवाला में नजर आए थे। फ़िलहाल खेसारी लाल और अक्षरा सिंह ने बलम जी लव यू में एक गाना शूट किया है जो कि दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज होगी।

धन्यवाद।
Previous
Next Post »