11 मई को रिलीज होगी फ़िल्म दुलहिन गंगा पार के।

Dulhin Ganga Par Ke : Release Date

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म दुलहिन गंगा पार के 11 मई को रिलीज हो रही है। इस बात की जानकारी फ़िल्म "दुलहिन गंगा पार के" के निर्माता अरविंद आनंद ने फेसबुक के माध्यम से दी है। आपको बता दे कि हाल ही में इस फ़िल्म की ट्रेलर रिलजी हुई थी जिसे आप सभी दर्शको ने खूब पसंद किया था।
dulhin Ganga Par Ke Bhojpuri film Release Date
Dulhin Ganga Par Ke
खेसारी एंटरटेनमेंट प्रेज़न्ट व ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म "दुल्हिन गंगा पार के" में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी व खेसारी लाल की बेटी कृति यादव मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता सह लेखक अरविंद सिंह है व इस फ़िल्म के सह निर्माता रामशंकर पांडेय है।इस फ़िल्म के निर्देशक असलम सिख है जो कि इससे पहले भी खेसारी लाल की फ़िल्म खिलाड़ी को निर्देशित कर चुके है।


बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है प्यारे लाल यादव ,आजाद सिंह,श्याम देहाती व पवन पांडेय में। इस फ़िल्म में कई हिट गाने है जैसे - अइसे मत पेन्हअ झलकउआ जवानी लेके उर जाइ कउआ,मरद अभी बच्चा बा,धकुर धुकुर ।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी, त्रिशा खान,अवधेश मिश्रा ,के.के.गोस्वामी,बृजेश त्रिपाठी,दीपक सिन्हा,मनोज टाइगर,देव सिंह,प्रकास जैस,शकीला मजीद ,समर्थ चतुर्वेदी,आयुषी तिवारी,स्वीटी सिंह ,अंजलि,संजीव मिश्रा,इरफ़ान खान अहम किरदार में है।इस फ़िल्म में नृत्य पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता व कानू मुखर्जी का देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें - भोजपुरी फिल्म मुन्ना मवाली की शूटिंग मुंबई में शुरू।

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Previous
Next Post »