पहली बार काजल राघवानी अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आएंगी फ़िल्म संघर्ष में।

Sangharsh Bhojpuri Film : 

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म संघर्ष की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। फ़िल्म संघर्ष की कहानी एक बच्ची के ऊपर आधारित है जिसमे खेसारी लाल और काजल राघवानी उस बच्ची के माँ-बाप के किरदार को निभा रहें है। आपको बता दे कि इस फ़िल्म में पहली बार काजल राघवानी अपनी बच्ची को अपना दूध पिलाती हुई नजर आने वाली है।
Sangharsh Bhojpuri film
Sangharsh
वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स लिमिटेड एवं वर्ल्डवाइड चैनल कृत भोजपुरी फिल्म संघर्ष में खेसारी लाल यादव,काजल राघवानी,ऋतु सिंह,अवधेश मिश्रा, देव सिंह,संजय महानंद और मटरू जी मुख्य भूमिका में है। इस फ़िल्म के  निर्माता रत्नाकर कुमार है तथा सह निर्माता हेमंत कुमार है।  इस फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल है।


फ़िल्म संघर्ष में गीत-संगीत का काफी आकर्षण रहेगा। इस फ़िल्म के संगीत को निर्देशित किया है म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद ने और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है प्यारे लाल यादव ,श्याम देहाती व आजाद सिंह ने। इस फ़िल्म में खेसारी लाल एक नए अवतार में अवतरित होंगे और खेसारी लाल, काजल राघवानी व ऋतु सिंह की केमेस्ट्री एक बार फिर से दर्शको को आनंदित करेगी।


धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Previous
Next Post »