Mental Raja Bhojpuri Movie : Pawan Singh
भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्मो की लिस्ट में अब मेन्टल राजा भी शामिल हो चुकी है। इस फ़िल्म के बारे में सूचना फ़िल्म के निर्देशक अजय कुमार ने दिया है। फ़िल्म मेन्टल राजा में पवन सिंह का एक और दबंग किरदार देखने को मिलेगा जिसे दर्शक खूब पसंद करने वाले है।
Mental Raja |
नीलाभ तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म मेन्टल राजा में पवन सिंह मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता निलाभ तिवारी ,रमाकांत गौड़ और रमेश सिंह है।इस फ़िल्म के निर्देशक अजय कुमार है और इस फ़िल्म के कहानी को वीरू ठाकुर ने लिखा है। इस फ़िल्म में संगीत छोटे बाबा का देखने को मिलेगा जो कि पवन सिंह की तत्कालीन सारी फिल्मो के म्यूजिक को निर्देशित कर रहे हैं।
साल 2018 में पवन सिंह की एक के बाद एक करके कुल 10 फिल्मो की घोषणा हो चुकी है जिनमे " मैंने उनको सजन चुन लिया,बबुआन के जान, भारत माता की जय, क्रैक फाइटर, सात मेहरिया , विजय पथ और मेन्टल राजा मुख्य है।आपको बता दे कि पवन सिंह की फ़िल्म वांटेड मई में रिलीज होने वाली है जो कि पवन सिंह की साल 2018 की पहली फ़िल्म होगी।
- ACTOR. - Pawan Singh
- Director. - Ajay Kumar
- Producer. - Nilabh Tiwari
- Music. - Chhote Baba
इसे भी पढ़ें - खेसारी लाल की फ़िल्म संघर्ष की शूटिंग शुरू।
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon