Rani Weds Raja Bhojpuri Movie : Ritesh Pandey, Rani Chatarji.
भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रितेश पांडेय की आने वाली फिल्म रानी वेड्स राजा का फर्स्ट लुक जारी किया गया।इस फ़िल्म की अदाकारा रानी चटर्जी ने फेसबुक के माध्यम से इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए दर्शकों से इस फ़िल्म के लिए प्यार और आशीर्वाद मांगा।इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रितेश पांडेय और रानी चटर्जी शादी के जोड़े में नजर आ रहे है और रीतेश के सर पर सेहरा सजा हुआ है।
Rani Weds Raja |
रानी वेड्स राजा :
सुभा क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म रानी वेड्स राजा में रितेश पांडेय और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म का निर्माण वंदना गिरी ने किया है।इस फ़िल्म के निर्देशक प्रशांत कुमार है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है सभा वर्मा ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है सचितानंद पांडेय और सभा वर्मा ने।इस फ़िल्म में पहली बार रितेश पांडेय और रानी चटर्जी एक साथ नजर वाले है।इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
पहले भी रितेश और रानी का फोटो सुर्खियों में था :
रितेश पांडेय और रानी चटर्जी का शादी के जोड़ें में फ़ोटो पहले भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जो की इसी फिल्म का एक फोटो था।हलाकि इस फ़िल्म की कहानी के बारे में अभी कोई खुल कर बात नही कर रहे हैं लेकिन यह फ़िल्म लव स्टोरी पे आधारित फिल्म लग रही है जिसमे रितेश और रानी की जोड़ी धमाल मचाने वाली है।अब ऐसे में देखना होगा कि इस फ़िल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाता है।
इसे भी पढ़ें - फ़िल्म राजा जानी का डबिंग हुआ शुरू।
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon