Bhojpuri Movie Raja Jani का डबिंग हुआ शुरू।



Bhojpuri Movie Raja Jani : Khesari Lal Yadav, Priti Biswas

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म राजा जानी की डबिंग शुरू हो गई है।फ़िल्म राजा जानी की शूटिंग जनवरी के शुरुआत में खत्म हुई थी और फिलहाल इसकी एडिटिंग पूरी हो चुकी है और इसकी डबिंग मुंबई में बड़े जोर शोर से की जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग भगवान शिव के नगरी देवघर में कई गई है और ऐसी उम्मीद है कि इसे सम्मर सीज़न यानी कि मइ के महीने में रिलीज किया जाएगा।
Raja Jani Khesari Lal

 

Raja Jani :

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म राजा जानी में खेसारी लाल यादव ,प्रीति विस्वास और देवोसिता बनर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फ़िल्म राजा जानी के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद है और इस फ़िल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित है।फ़िल्म राजा जानी के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है प्यारे लाल यादव,पवन पांडेय,आजाद सिंह व श्याम देहाती ने।बात करे फ़िल्म के अन्य कलाकारों की तो फ़िल्म राजा जानी में आनंद मोहन,संजय महानंद, देव सिंह,गोपाल राय व अन्य नजर आने वाले है।।बात करे फ़िल्म राजाजानी की कहानी के बारे में तो निर्देशक लाल बाबू पंडित के मुताबिक राजा जानी एक लव,एक्शन और इमोशन से भरपूर फ़िल्म होगी।


खेसारी लाल भी है एक्साइटेड :

फ़िल्म राजा जानी को लेकर खेसारी लाल यादव बी काफी एक्साइटेड है।उन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें है, इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान भगवान शिव के दरबार मे रुद्राभिषेक भी किया था और बोल बम के जयकारे भी लगाए थे।उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी काफी खूबसूरत और इंटरटैनिग है, और मैं ईस फ़िल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित का दिल से धन्यवाद करता हु जिन्होंने जिला चम्पारण के बाद फीर से मुझे राजा जानी के लिए कास्ट किया।

राजा जानी में होंगी दो नई हीरोइने

फ़िल्म राजा जानी की स्क्रिप्ट के अनुसार इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट फ्रेश चेहरे की तलाश थी जिसे प्रीति बिस्वास और देवोस्मिता बनर्जी के माध्यम से पूरा किया गया।आपको बता दे कि ये दोनों अदाकारा बंगाल की है और काफी खूबसूरत और टैलेंटेड है।इससे पहले भी जिला चम्पारण में बंगाली अदाकारा मणि भटाचार्या ने भोजपुरिया दर्शको का दिल जीत लिया था और अब प्रीति बिस्वास की बारी है।


धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Previous
Next Post »