CRACK FIGHTER : Pawan Singh
सुपरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म क्रैक फाइटर का मुहूर्त बीते रात मुम्बई में सम्पन्न हुआ।इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर पवन सिंह अक्षरा सिंह समेत फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक,लेखक व प्रमुख कलाकार मौजूद थे।इस फ़िल्म में पवन सिंह का फाइटर अवतार देखने को मिल सकता है। आपको बता दे कि इस फ़िल्म के मुहूर्त के साथ साथ पवन सिंह की तीन और फिल्मो का मुहूर्त भी बड़े धूमधाम से किया गया जिनके नाम निम्नलिखित हैं :-
- बबुआन के जान
- रॉकस्टार
- भारत माता की जय
Crack Fighter |
क्रैक फाइटर :
किशोरी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म "क्रैक फाइटर" में सुपरस्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं।इस फ़िल्म के निर्माता धुपेंद्र भगत है व सह निर्मात्री मानकी देवी और लखमती देवी है।इस फ़िल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है वीरू ठाकुर ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा व मधुकर आनंद होंगे और इस फ़िल्म के गानों को लिखेंगे मनोज मतलबी व सुमित सिंह चंद्रवंसी।इस फ़िल्म में नृत्य विरुदेवन का देखने को मिलेगा।व छायांकन फिरोज खान का है।
पवन सिंह और सुजीत सिंह की जोड़ी :
फ़िल्म क्रैक फाइटर के निर्देश सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पवन सिंह के साथ लग्भग सारी फिल्में सुपरहिट रही है चाहे वो सत्या हो या धड़कन हो।आपको बता दे कि सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी पवन सिंह की फ़िल्म वांटेड होली पे धमाल मचाने को तैयार है।अब ऐसे में फिर से एक बार सुजीत सिंह और पवन सिंह की जोड़ी फ़िल्म "क्रैक फाइटर" में नजर आने वाली तो जाहिर सी बात है कि ये फ़िल्म भी सुपरहिट होगी।
इसे भी पढ़ें - पवन सिंह की फ़िल्म बबुआन के जान का मुहूर्त हुआ सम्पन्न।
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon