Khesari 786 : Khesari Lal Yadav
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म खेसारी 786 का मुहूर्त बड़े ही धूमधाम से महादेव की मंदिर में सम्पन्न हुआ।इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर खेसारी लाल यादव,अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, आलम राज,मटरू जी व तमाम कलाकार मौजूद थे।दरअसल इस फ़िल्म का मुहूर्त नागदेव के सेट पर ही सम्पन्न किया गया जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
Khesari 786 |
खेसारी 786 :
फ़िल्म खेसारी 786 में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी मुख्य भूमिका में होंगे।इस फ़िल्म के बारे में खेसारी लाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस फ़िल्म की कहानी बहुत अच्छी है और ये फ़िल्म जब रिलीज होगी तो दर्शको को खूब पसंद आएगी।खेसारी 786 का टाइटल ही अपने आप मे ईश्वर-अल्ला का मिलन है।वही काजल राघवानी और अवधेश मिश्रा ने इस फ़िल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
नागदेव की शूटिंग पूरी :
खेसारी लाल यादव की फ़िल्म नागदेव की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो कि काफी खूबसूरत बनी है।खेसारी ने अपने इस फ़िल्म के बारे में बताया कि हमने इस फ़िल्म के बारे में जितना एक्सपेक्ट किया था उससे कही ज्यादा बेहतर बनी है ये फ़िल्म।खेसारी एंटरटेनमेंट & यश&राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म नागदेव में खेसारी लाल यादव,अवधेश मिश्रा, देव सिंह,मटरू जी,संजय महानंद और काजल राघवानी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता निलभ तिवारी,रामकरण गौड और रमेश सिंह है।इस फ़िल्म के निर्देशक देव पांडेय है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है मनोज के कुशवाहा ने।बात करे इस फ़िल्म के गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानो को लिखा है प्यारेलाल यादव,आजाद सिंह और श्याम देहाती ने।
इसे भी पढ़ें - फ़िल्म क्रैक फाइटर का मुहूर्त सम्पन्न।
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon