भोजपुरी की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म "श्रीमान सईया जी" का मुहूर्त बीते रात सम्पन्न हो चुका है।इस फ़िल्म के मुहूर्त पे भोजपुरी के कई कलाकार - ब्रिजेश त्रिपाठी , संजय पांडे, रितेश श्रीवास्तव, प्रकाश जैस , निर्माता अरविंद आनंद , निर्माता ए के नाहर, मनोज सिंह, रितु पांडे , सोनिया मिश्रा , प्रिया पांडे ,बैजू पांडे, रवि प्रभाकर , सनी शाह ,वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार , आदि शामिल थे।आपको बता दे कि इस फ़िल्म की शुरूआत मुहूर्त के दिन ही एक गाने की रिकॉर्डिंग से शुरू की जा चुकी है और इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी में की जाएगी।
श्रीमान सईया जी-
मिरा खुशानजली फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म "श्रीमान सईया जी" मे अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल राघवानी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता बीरू देबा है।इस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है संजय राय ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर है छोटे बाबा और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है वीरेंद्र पांडे जी ने।इस फ़िल्म में संजय पांडे विलेन के रूप में नजर आने वाले है और इस फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत है।
काजल राघवानी और आनंद ओझा की नई जोड़ी
अभिनेता आनंद ओझा भोजपुरी इंडस्ट्री में भले है नए है,लेकिन काजल राघवानी के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है।आपको बता दे कि आनंद ओझा और काजल राघवानी इससे पहले फ़िल्म हीरोगिरी में काम कर चुके है जो कि बहुत जल्द रिलीज होने वाली है।इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आनंद ओझा ने बताया कि फ़िल्म "श्रीमान सईया जी" दर्शको के लिए नए साल का तोहफा है। काजल राघवानी के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद करने वाले है।उनकी आने वाली फ़िल्म हीरोगिरी में भी उनका और काजल राघवानी का बेहतर केमेस्ट्री देखने को मिलेगा।
ईस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने भी आनंद ओझा की तारीफ करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने लव एक्सप्रेस नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है। अभिनेता आनंद ओझा ने श्रीमान सईया जी के विषय वस्तु के साथ साथ निर्देशक विष्णु शंकर बेलू काजल राघवानी की तारीफ की और बताया कि वे दोनो के साथ काम कर चुके हैं और अनुभव काफी अच्छा रहा है।इस फ़िल्म के निर्माता वीरू देवा भी इस फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे,उन्होंने बताया कि संजय राय ने इस फ़िल्म की कहानी बहुत खूबसूरत लिखी है जो कि दर्शको को बहुत पसंद आने वाली है।
इसे भी पढे- अरविंद अकेला "कल्लू" की FILM SWARG 12 जनवरी को होगी रिलीज
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
श्रीमान सईया ज |
श्रीमान सईया जी-
मिरा खुशानजली फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म "श्रीमान सईया जी" मे अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल राघवानी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता बीरू देबा है।इस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है संजय राय ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर है छोटे बाबा और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है वीरेंद्र पांडे जी ने।इस फ़िल्म में संजय पांडे विलेन के रूप में नजर आने वाले है और इस फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत है।
काजल राघवानी और आनंद ओझा की नई जोड़ी
अभिनेता आनंद ओझा भोजपुरी इंडस्ट्री में भले है नए है,लेकिन काजल राघवानी के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है।आपको बता दे कि आनंद ओझा और काजल राघवानी इससे पहले फ़िल्म हीरोगिरी में काम कर चुके है जो कि बहुत जल्द रिलीज होने वाली है।इस फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आनंद ओझा ने बताया कि फ़िल्म "श्रीमान सईया जी" दर्शको के लिए नए साल का तोहफा है। काजल राघवानी के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद करने वाले है।उनकी आने वाली फ़िल्म हीरोगिरी में भी उनका और काजल राघवानी का बेहतर केमेस्ट्री देखने को मिलेगा।
ईस फ़िल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने भी आनंद ओझा की तारीफ करते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने लव एक्सप्रेस नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है। अभिनेता आनंद ओझा ने श्रीमान सईया जी के विषय वस्तु के साथ साथ निर्देशक विष्णु शंकर बेलू काजल राघवानी की तारीफ की और बताया कि वे दोनो के साथ काम कर चुके हैं और अनुभव काफी अच्छा रहा है।इस फ़िल्म के निर्माता वीरू देवा भी इस फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे,उन्होंने बताया कि संजय राय ने इस फ़िल्म की कहानी बहुत खूबसूरत लिखी है जो कि दर्शको को बहुत पसंद आने वाली है।
इसे भी पढे- अरविंद अकेला "कल्लू" की FILM SWARG 12 जनवरी को होगी रिलीज
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon