Bhojpuri Film Gadar2 का Teaser हुआ जारी,बहुत जल्द होगा रिलीज

सुपरस्टार विशाल सिंह की बहुचर्चित फ़िल्म ग़दर2 का टीज़र वेनस रीजनल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पे रिलीज किया गया।फ़िल्म गदर के सुपरहिट होने के बाद दर्शक ग़दर2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।फ़िल्म गदर2 के टीजर को दर्शक खूब पसंद कर रहे है।हालांकि इस फ़िल्म में पवन सिंह नजर नही आएंगे लेकिन इस फ़िल्म के टीज़र को देखने के बाद ऐसा लगता है कि ग़दर2 में दर्शको को पवन सिंह की कमी नही खलेगी।
Gadar2 Teaser
Credit-Venus Regional
ग़दर2
 इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल और इंडिया E कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ग़दर2 में विशाल सिंह,माही खान,प्रमोद प्रेमी यादव, निशा दुबे,राजू सिंह और काजल मिश्रा मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत है तथा इस फ़िल्म को निर्देशित किया है रमाकांत प्रसाद ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भी रमाकांत प्रशाद है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है अशोक कुमार दिप,विनय विहारी,प्यारे लाल यादव और पवन पांडेय ने।आपको बता दे कि फ़िल्म गदर2 भी प्रेम कहानी पे आधारित जबरदस्त एक्शन,सुपरहिट गानो और तूफानी डायलॉग से भरपूर फ़िल्म है।इस फ़िल्म में भी पाकिस्तान के ऊपर जबरदस्त डायलॉग देखने को मिलेंगे।
ग़दर2 का टीज़र -एक नजर में
फ़िल्म गदर2 के टीज़र के मुताबिक इस फ़िल्म में विशाल सिंह इब्राहिम के रूप में नजर आने वाले है।हालांकि इस फ़िल्म के टीज़र में कोई भी गाना नही दिखाया है,लेकिन इस फ़िल्म के डायलॉग को सुन कर रोंगटे खड़े हो जाते है।बात। इस फ़िल्म की डायलॉग - "आसमान में फैले हुए सितारों को हिंदुस्तान कहते है और दुनिया मे हम मूतने की जगह को पाकिस्तान कहते है"-को लोग बहुत सराह रहे है।इस फ़िल्म के टाइटल-डायलॉग - सीने में सुलगती प्रतिशोध की ज्वाला तो सिर्फ मर्डर करती है लेकिन दिल मे धिधकती मोहब्बत की चिंगारिया ग़दर कराति है- के लोग तो दीवाने हो चुके है।जबर्दस्त एक्शन और डायलॉग के अलावा इस फ़िल्म के टीज़र में माही खान और काजल शर्मा का बोल्ड अवतार भी दिखाया गया है।
प्रमोद प्रेमी यादव भी आएंगे नजर
फ़िल्म ग़दर2 में उभरते हुए सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव  भी आमंत्रित कलाकार के रूप में नजर आने वाले है।आपको बता दे कि गदर2 में प्रमोद प्रेमी यादव का गाना भी देखने को मिलेगा।अगर आप प्रमोद प्रेमी यादव के फैन है तो आपको बता दे कि प्रमोद प्रेमी की फ़िल्म "चना जोर गरम" फरवरी में रिलीज होने वाली है।फ़िल्म चना जोर गरम में प्रमोद प्रेमी यादव ,आदित्य ओझा और नेहा श्री मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के अलावा प्रमोद प्रेमी यादव की और भी बहुत सारी फिल्में रिलीज होने वाली है।अब ऐसे में देखना होगा कि इस फ़िल्म के ट्रेलर को कब रिलीज किया जाता है।

इसे भी पढ़े - फ़िल्म HALFA MACHA K GAIL का FIRST LOOK हुआ जारी,मई में होगा रिलीज

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Previous
Next Post »