भोजपुरी जगत के उभरते सुपरस्टार अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव की आने वाली फिल्म मुन्ना मवाली का भव्य मुहूर्त दिनांक 18 जनवरी-2018 को मुम्बई में सम्पन्न हुआ।फ़िल्म के मुहूर्त के दिन ही इस फ़िल्म की शुरुआत "मैं हु मुन्ना मवाली" टाइटल सांग की रिकॉर्डिंग से की गई।इस भव्य मुहूर्त के मौके पर प्रमोद प्रेमी यादव , फिल्म के निर्माता पप्पू पांडेय, निर्देशक रवि सिन्हा,दुर्गा प्रसाद,अयाज़ खान, मनोज़ टाइगर, पुष्पा वर्मा,अजय सिन्हा, पूनम दुबे, संजय पांडेय, मुन्ना दुबे, पुष्प शुक्ला, सोनू पांडेय, विजय यादव, बबलू सिंह, श्याम जी, राजेश पांडेय ,सागर परदेशी, पीआरओ संजय भूषण पटियाला के अलावा अन्य सिने स्टार मौजूद रहे।
सिने प्राइम वर्ल्ड के एसोसिएशन और द सिनेमा प्रस्तुत के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म मुन्ना मवाली में प्रमोद प्रेमी यादव मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता पप्पू पांडेय,निर्देशक रवि सिन्हा व लेखक राजेश पांडेय है।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सुधाकर स्नेह है और इस फ़िल्म के गानो को लिखा है सुमित कुमार चंद्रवंसी, सुधकार स्नेह व डॉ सागर ने।डॉ आलोक रंजन के कांसेप्ट पर बन रही फिल्म मुन्ना मवाली के डायलॉग को लिखा है सुरेंद्र मिश्रा ने और इस फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
निर्माता-निर्देशक ने मुन्ना मवाली के बारे में क्या कहा:
फ़िल्म मुन्ना मवाली के निर्माता पप्पू पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमलोग दर्शको के लिए एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट वाली फिल्म मुन्ना मवाली लेकर आ रहे है जो कि दर्शको को खूब पसंद आएगी।इस फ़िल्म के लिए हमने प्रमोद प्रेमी यादव को कास्ट किया है जो कि हमारे फ़िल्म की कहानी की डिमांड थे।साथ ही निर्देशक रवि सिन्हा ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी बहुत अच्छी है और हम इसे बेहतर बनाने की पूरी प्रयास करेंगे।इस फ़िल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू की जाएगी और इस फ़िल्म को समर सीजन में रिलीज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मेहंदी लगा के रखना 2 की शूटिंग पूरी.
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
मुन्ना मवाली |
निर्माता-निर्देशक ने मुन्ना मवाली के बारे में क्या कहा:
फ़िल्म मुन्ना मवाली के निर्माता पप्पू पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमलोग दर्शको के लिए एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट वाली फिल्म मुन्ना मवाली लेकर आ रहे है जो कि दर्शको को खूब पसंद आएगी।इस फ़िल्म के लिए हमने प्रमोद प्रेमी यादव को कास्ट किया है जो कि हमारे फ़िल्म की कहानी की डिमांड थे।साथ ही निर्देशक रवि सिन्हा ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी बहुत अच्छी है और हम इसे बेहतर बनाने की पूरी प्रयास करेंगे।इस फ़िल्म की शूटिंग मार्च महीने में शुरू की जाएगी और इस फ़िल्म को समर सीजन में रिलीज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मेहंदी लगा के रखना 2 की शूटिंग पूरी.
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon