अनंजय रघुराज के निर्माण में बन रही फिल्म Mehandi Laga Ke Rakhna 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है।फ़िल्म के निर्माता अनंजय रघुराज ने फेसबुक के माध्यम से पूरी मेहंदी लगा के रखना 2 के टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि मेहंदी लगा के रखना 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है।इस फ़िल्म को बहुत जल्द पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेजा जाएगा। आपको बता दे कि इस फ़िल्म में यश मिश्रा और प्रदीप पांडेय "चिंटू" मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है और इन दोनों के अपोजिट दो नई हीरोइने नजर आएंगी जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मेहंदी लगा के रखना 2 से डेब्यू कर रही है।
अनन्या क्राफ्ट एंड विज़न और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता अनंजय रघुराज है।इस फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर है जिन्होंने साल 2017 की सबसे सुपरहिट फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को निर्देशित किया है।इस फ़िल्म के गीत संगीत को काफ़ी बारीकी से हर एक पहलू पर ध्यान रखते हुए निर्माता अनंजय रघुराज ने बनवाया है।यू तो मेहंदी लगा के रखना 2 एक लव स्टोरी पे आधारित, एक्शन और इमोश से भरपूर फ़िल्म होगी,लेकिन देखना होगा कि क्या ये फ़िल्म मेहंदी लगा के रखना की तरह पारिवारिक फ़िल्म साबित होता है या नही।
इसे भी पढ़े - 👉👉खेसारी लाल की होली गीत की यूट्यूब पर धूम
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Credit-Ananjay Raghurarj Singh |
मेहंदी लगा के रखना एक नजर में :
साल 2017 के सुरुआत में Release हुई मेहंदी लगा के रखना दर्शको के दिल को छू गई।अनन्या क्राफ्ट एंड विजनस के बैनर तले बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना लोगो की मनोरंजन करने में इतनी सफल रही कि बिहार और झारखंड में लोगो ने इस फ़िल्म को 5 सप्ताह तक सिनेमा घरों से निकलने नही दिया।मेहंदी लगा के रखना एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जिसे महिलाओ ने भी बहुत ज्यादा प्यार दिया।रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म मेहंदी लगा कि रखना ने रजनीश मिश्रा को भी एक ऐसा निर्देशक बना दिया जिनका जरूरत पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को थी।न सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि यूट्यूब पर भी मेंहदी लगा के रखना को लोग बहुत प्यार दे रहे है।इस फ़िल्म को यूटुब पे लगभग 28 मिलियन लोगो ने बहुत कम समय मे देखा है।इस फ़िल्म में खेसारी लाल और काजल राघवानी की सुपरहिट जोड़ी के साथ साथ अवधेश मिश्रा भी पहली बार पॉजिटिव रोल में दिखे थे।अब ऐसे में देखना होगा कि मेहंदी लगा के रखना 2 को कब रिलीज किया जाता है।इसे भी पढ़े - 👉👉खेसारी लाल की होली गीत की यूट्यूब पर धूम
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon