Khesari Lal को मिला यूट्यूब की ओर से दो Silver Play Award

खेसारी लाल यादव के चार्टेड अकाउंटेंट मैनेजर सोनू पांडेय ने फेसबुक के माध्यम से अपने मित्रों को धन्यवाद करते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव के दोनों यूट्यूब चैनल खेसारी एंटरटेनमेंट और खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड को यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया है।आपको बता दे कि सोनू पांडेय ही खेसारी लाल यादव के इन दोनों यूट्यूब चैनल का देखरेख करते है।विगत कई दिनों से खेसारी लाल यादव अपना लगभग एल्बम सांग अपने "खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड " माध्यम से रिलीज कर रहे है।फिलहाल खेसारी लाल के खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लगभग 3 लाख 50 हजार+ सब्सक्राइबर है वही खेसारी एंटरटेनमेंट चैनल पे 2 लाख 72 हजार+ सब्सक्राइबर है।
khesari lal yadav
सोनू पांडे
सिल्वर प्ले बटन मिलने के बाद सोनू पांडेय न अपने दर्शको को धन्यवाद करते हुए कहा कि ये दर्शको का प्यार ही है कि वेलोग लाखो की संख्या में वीडियो को देखते है,लाइक करते है और शेयर करते है।हाल ही में रिलीज हुई एल्बम सांग "खा के मुर्गा पी के बियर बोलल जाइ हैप्पी न्यू ईयर" को दर्शक खूब पसंद कर रहे है,और इस गाना को लगभग सारे म्यूजिक चैनल पे रिलीज किया जा चुका है।इससे पहले भी "मरद अभी बच्चा बा" एल्बम सांग को दर्शको ने खूब प्यार दिया है और इस गाना को लगभग 1 करोड़+ लोगों ने यूट्यूब पर देखा है।
हैप्पी न्यू ईयर सांग का जलवा बरकरार 
साल 2017 के अंत मे 30 दिसम्बर को रिलीज हुई सांग "कहा कि मुर्गा पी के बियर बोलल जाइ हैप्पी न्यू ईयर" का जलवा अभी भी बरकरार है।इस गाना के ऑडियो को लगभग सारे म्यूजिक चैनल पे रिलीज किया गया और चारो तरफ से इस गाना को गजब प्यार मिला।आपको बता दे कि इस गाना का ऑडियो भी यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज पे जा चक है और फिलहाल इस गाना का वीडियो सांग भी यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज पे उपलब्ध है।इस गाना के विडियो को लगभग 24 लाख लोगों ने महज 3 दिनों में देखा है।
खेसारी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है फ़िल्म
खेसारी लाल यादव की होम प्रोडक्शन "खेसारी एंटरटेनमेंट" के बैनर तले फिल्म नागदेव बन रही है।खेसारी एंटरटेनमेंट & यश&राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म नागदेव के निर्माता निलभ तिवारी,रामकरण गौड और रमेश सिंह है। जैसा कि हमने पहले बताया इस फ़िल्म के निर्देशक देव पांडेय है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है मनोज के कुशवाहा ने।बात करे इस फ़िल्म के गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है और इस फ़िल्म के गानो को लिखा है प्यारेलाल यादव,आजाद सिंह और श्याम देहाती ने।फिलहाल हमारी ओर से खेसारी लाल को सिल्वर प्ले बटन के लिए बहुत बहुत बधाई, और हम दुआ करते है की खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड बहुत जल्द 1 मिलियन सब्सक्राइबर को भी पार करे।

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Previous
Next Post »