Film Loha Pahalwan में पहली बार पहलवानी करते नजर आएंगे Pawan Singh

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म लोहा पहवान का तीसरा लुक नए साल के शुभ अवसर पर जारी किया गया।फ़िल्म के तीसरे लुक में पवन सिंह और पायस पंडित को दर्शाया गया है।फ़िल्म लोहा पहलवान पवन सिंह की तमाम फिल्मो से अलग होने वाली है क्योंकि इस फ़िल्म में पहली बार पवन सिंह पहलवानी करते नजर आने वाले है।आपको बता दे कि पवन सिंह के इस फ़िल्म को बहुत ही बारीकी से ,हर एक पहलू पर नजर रखते हुए बनाया गया है।
Pawan Singh- Payas Pandit
लोहा पहलवान

लोहा पहलवान :

 लक्ष्मी गणपति फिल्म्स और निषाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लोहा पहलवान में  पवन सिंह और पायस पंडित के साथ  प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, देव सिंह, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला, संतोष पहलवान एवं सुशील सिंह मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता एम. रमेश व्यास एवं संजय निषाद हैं और इस फ़िल्म के सह निर्माता सुशील सिंह व कार्यकारी निर्माता प्रकाश जैश है।इस फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बक्श है तथा इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है प्रकाश जैश ने।बात करे गीत संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा है व इस फ़िल्म के गानों को लिखा है मनोज मतलबी,आजाद सिंह,मुन्ना दुबे और सुमित सिंह चंद्रवंसी ने।इस फ़िल्म में छायांकन  के. वेंकेट महेश, नृत्य रिक्की गुप्ता व राम देवन, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला मनीष शिर्के और संकलन कुणाल प्रभु का है।फ़िल्म लोहा पहलवान को बिना बजट की परवाह किये एक अच्छी और मनोरंजक फ़िल्म बनाने की कोशिश की गई है।

नई अदाकारा पायस पंडित आएंगी नजर

फ़िल्म लोहा पहलवान में पवन सिंह के साथ नवोदित अदाकारा पायस पंडित भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने जा रही है।आपको बता दे कि इससे पहले भी पायस पंडित छोटे पर्दो पर अपना जलवा बिखेर चुकी है।इस फ़िल्म में पवन सिंह व पायस पंडित की केमेस्ट्री देखने योग्य होगी क्योंकि साल 2017 में पवन सिंह लगातार अक्षरा सिंह के साथ फिल्मो में नजर आए थे और दर्शक पवन सिंह-अक्षरा सिंह की जोड़ी को खूब पसंद भी किये थे।वैसे तो फ़िल्म वांटेड में भी पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह नजर नही आने वाली है,अब ऐसे में देखना होगा कि दर्शक पवन सिंह के साथ पायस पंडित को कितना प्यार देते है।

पवन सिंह की पहलवानी एक नजर में

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि फ़िल्म लोहा पहलवान में पवन सिंह पहलवानी करते नजर आएंगे।वैसे तो पवन सिंह अपने एक्शन और डॉयलोग डिलीवरी के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान रखते है,लेकिन पवन सिंह को पहलवानी करते देखकर देखकर दर्शक और भी उत्साहित होने वाले है।फ़िल्म लोहा पहलवान के लिए पवन सिंह ने कई दिनों तक जिम में पसीना बहाया है और एक बेहतर बॉडी को दर्शको के बीच पेश किया है।अब ऐसे में देखना होगा कि दर्शक पवन सिंह के पहलवानी से कितना हद तक इम्प्रेस हो पाते है।

ट्रेलर और म्यूजिक बहुत जल्द होगा लांच

ईस फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा लांच किया जाएगा। म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार हैं, जिन्होंने इस फिल्म का म्यूजिक व आल डीजिटल राईट्स लिया है।आप सभी को बता दे कि इस फ़िल्म में विशेष नृत्य आईटम क्वीन सीमा सिंह व ग्लोरी मोहन्ता का है जो कि दर्शको का और भी मनोरंजन करेगी।इस फ़िल्म के सारे गाने सुपरहिट होने वाले हैं, और हम दुआ करते है कि लोहा पहलवान के गाने पवन सिंग के अब तक के सारे गानों का रिकॉर्ड तोड़ दे।

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Previous
Next Post »