दिनेश लाल यादव की 2018 में आने वाली फिल्में | Nirahua Upcoming Movie in 2018

साल 2017 में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक बार फिर से जुबली स्टार दिनेश लाल यादव  निरहुआ 2018 में धमाका करने के लिए तैयार है।आज इस पोस्ट के माध्यम से हमलोग दिनेश लाल यादव निरहुआ की 2018 में आने वाली फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले है।इन फिल्मों की लिस्ट में कुछ फिल्में बन कर तैयार है,कुछ की शूटिंग चल रही है और कुछ फिल्मों की शूटिंग होने वाली है।दिनेश लाल यादव की 2018 में आने वाली निम्नलिखित फिल्मे है:-
  1. सौगंध
  2. निरहुआ चलल लंदन
  3. वीर योद्धा महाबली
  4. बॉर्डर
  5. बलम जी आई लव यू
kumar bhojpuri
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'

सौगंध
 दिनेश लाल यादव की 2018 में आने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नम्बर पे है सौगंध।फ़िल्म सौगंध को होली के सुभ अवसर पर Release किया जाएगा।फ़िल्म सौगंध में दिनेश लाल यादव,मनी भटाचार्या और कनक पांडेय मुख्य भूमिका में है।बात करे इस फ़िल्म के अन्य कलाकारों और सहयोगकारो की तो इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।
 निरहुआ चलल लंदन
दिनेश लाल यादव की बहुचर्चित फ़िल्म "निरहुआ चलल लंदन" भी 2018 में Release होगी।इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में है।बात करे निरहुआ चलल लंदन के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की तो इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर सोनू खत्री है और इस फ़िल्म के डायरेक्टर चंद्रा पंत है। फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन के कहानी को लिखा है संतोष मिश्रा ने और इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद है।इस फ़िल्म की शूटिंग भी लंदन में की गई है और ये फ़िल्म भोजपुरी की बहुत सारी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।फिलहाल इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बहुत तेजी से चल रहा है।
वीर योद्धा महाबली
दिनेश लाल यादव की आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म वीर योद्धा महाबली भी साल 2018 में Release होने वाली है।फ़िल्म वीर योद्धा महाबली के बारे में निरहुआ ने फेसबुक के माध्यम से बताया कि ये फ़िल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।फ़िल्म वीर योद्धा महाबली में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में है।ऐसा बताया जा रहा है कि फ़िल्म वीर योद्धा महाबली भोजपुरी की सबसे महंगी फ़िल्म होगी ।इस फ़िल्म में निरहुआ घुड़सवारी करते नजर आने वाले है।फिलहाल इस फ़िल्म का टीज़र की शूटिंग मुम्बई में कई जा रही है,इस फ़िल्म के टीज़र शूटिंग के बाद निरहुआ फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पे जाने वाले है और फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग के बाद वीर योद्धा महाबली की शूटिंग की जाएगी।
बॉर्डर
साल 2018 में Release होने वाली फिल्मों की लिस्ट में अगले नंबर पर है बॉर्डर।निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।फ़िल्म बॉर्डर में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के लेखक सह निर्देशक संतोष मिश्रा है व इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव है।बात करे इस फ़िल्म की कहानी की तो फ़िल्म बॉर्डर भारत के द्वारा पाकिस्तान के ऊपर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर Based है।फ़िल्म बॉर्डर के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा है और इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव का भी गाना देखने को मिलेगा।
बालम जी आई लव यू
साल 2018 में आने वाली फिल्मों की लिस्ट में अगले नम्बर पे है बलम जी आई लव यू।आपको बता दे कि फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगले साल 2018 में शुरू की जाएगी।बात करे फ़िल्म के स्टार कास्ट की तो फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी नजर आएंगे।फ़िल्म के प्रोड्यूसर आनंद रुंगटा है और इस फ़िल्म को Direct करेंगे प्रेमांशु सिंह।फ़िल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा है और इस फ़िल्म में संगीत ओम झा का देखने को मिलेगा।बात करे फ़िल्म की कहानी के बारे में तो दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि बलम जी आई लव यू एक लव Sentric पे आधारित फिल्म है जिसमे गांव का लव स्टोरी दिखाया जाएगा।

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Layneoor
admin
8 November 2018 at 01:49 ×

great

Congrats bro Layneoor you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar