खेसारी लाल का गाना 'जवानी लेके उर जाइ कउआ' आज यानी कि 10 सितम्बर को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। इस गाने के रिलीज होते ही भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद कर रहे है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहें है।
फ़िल्म दुलहिन गंगा पार के का यह गाना काफी सुरीला है , जिसे आवाज दिया है खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने और इस गाने को लिखा है आजाद सिंह ने । हम आपको बता दे कि इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनन्द हैं और इस गाने के कोरियोग्राफर है कानू मुखर्जी। यह फ़िल्म खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है जिसमे उनकी बेटी कृति भी नजर आई है।
खेसारी एंटरटेनमेंट प्रेज़न्ट व ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म "दुल्हिन गंगा पार के" में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी व खेसारी लाल की बेटी कृति यादव मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता सह लेखक अरविंद सिंह है व इस फ़िल्म के सह निर्माता रामशंकर पांडेय है।इस फ़िल्म के निर्देशक असलम सिख है जो कि इससे पहले भी खेसारी लाल की फ़िल्म खिलाड़ी को निर्देशित कर चुके है।
धन्यवाद।
शेयर जरूर करें।
Jawani Leke Ur Jai Kaua |
खेसारी एंटरटेनमेंट प्रेज़न्ट व ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म "दुल्हिन गंगा पार के" में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी व खेसारी लाल की बेटी कृति यादव मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता सह लेखक अरविंद सिंह है व इस फ़िल्म के सह निर्माता रामशंकर पांडेय है।इस फ़िल्म के निर्देशक असलम सिख है जो कि इससे पहले भी खेसारी लाल की फ़िल्म खिलाड़ी को निर्देशित कर चुके है।
धन्यवाद।
शेयर जरूर करें।
ConversionConversion EmoticonEmoticon