Damru का दूसरा पोस्टर हुआ जारी - बहुत जल्द ट्रेलर होगा रिलीज

Khesari Lal Yadav की आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म Damru का दूसरा पोस्टर वसंत पंचमी के सुभ अवसर पर रिलीज किया गया।फ़िल्म डमरू के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फेसबुक के माध्यम से डमरू का दूसरा पोस्टर रिलीज करते हुए समस्त भोजपुरिया दर्शको को वसंत पंचमी का शुभकामनाएं दीं।फ़िल्म डमरू के दूसरे पोस्टर में खेसारी लाल यादव के साथ यशिका कपूर को दर्शाया गया है जो कि इस फ़िल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही , एक ओर अवधेश मिश्रा डमरू लिए नजर आ रहे है और मध्य में खेसारी लाल यादव भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को पकड़े हुए नजर आ रहे है।
khesari Lal Yadav
डमरू
बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म डमरू में खेसारी लाल यादव और यशिका कपूर के साथ अवधेश मिश्रा,देव सिंह,किरण यादव व मटरू जी मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा है और सह निर्माता अनिता शर्मा व पदम सिंह है।इस फ़िल्म के लेखक, निर्देशक सह म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा है और इस फ़िल्म के गानों को लिखा है अशोक कुमार दिप,प्यारे लाल यादव,आजाद सिंह,श्याम देहाती व पवन पांडेय ने। बात करे फ़िल्म डमरू की कहानी की तो यह फ़िल्म मिथिला के अनन्य शिव भक्त विद्वान विद्यापति और उनके द्वारा शिव को धरती पर लाने की कहानी से प्रेरित है।डमरू के निर्देशक रजनीश मिश्रा के मुताबिक डमरू मनोरंजन के साथ साथ समाजी कुरीतियों पर भी चोट करेगी।रजनीश मिश्रा का कहना है कि डमरू एक सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है जो कि खासकर महिलाओं को सिनेमाघरों तक लाने के लिए बनाई गई है,हमारे भोजपुरिया दर्शक अच्छी फिल्मो को हमेशा सपोर्ट करते आये है और हमे उम्मीद है डमरू को भी अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।

 मोशन पोस्टर किया जा चुका है रिलीज
फ़िल्म डमरू का मोशन पोस्टर वीनस रीजनल के यूट्यूब चैनल माध्यम से रिलीज किया जा चुका है जिसे अब तक लाखो लोगो ने देखा है।आपको बता दे कि इस फ़िल्म का डिजिटल राइट वीनस रीजनल के पास है जिसके माध्यम से फ़िल्म डमरू का ट्रेलर और ऑडियो रिलीज किया जाएगा।फ़िल्म डमरू का ट्रेलर महाशिवरात्रि के सुभ अवसर पर रिलीज किया जा सकता है लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है।अब ऐसे में देखना होगा कि डमरू को कब रिलज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें 👉👉 कोलकता में स्टेज शो के दौरान खेसारी लाल और पवन सिंह दिखे एक साथ

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करे👌👌👌
Previous
Next Post »