- दीवानापन
- डमरू
- दुल्हिन गंगा पार के
- राजा जानी
- अग्निपथ
- बादल
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फ़िल्म दीवानापन पूरी तरह से बन कर तैयार है और ये फ़िल्म साल 2018 के सुरुआत में ही Release की जाएगी।बात करे फ़िल्म दीवानापन के बारे में तो दीवानापन नाम से ही एक लव स्टोरी पे आधारित फिल्म लग रही है लेकिन इस फ़िल्म में रोमांस के साथ साथ संजय महानंद की कमेडी, एक्शन और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा।ब्रांड अम्बे फिल्म्स और निर्मल आर्ट्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म 'दीवानापन' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका ट्रेलर भी लांच हो चुका है।फ़िल्म दीवानापन के निर्माता अमित श्रीवास्तव और संजय कुमार गुप्ता है ,फ़िल्म को निर्देशित सूरज शाह ने किया है वही फ़िल्म के कहानी को लिखा है मनोज कुशवाहा ने।फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, संजय पांडेय, संजय महानंद, अमृता पांडेय, नीलम पांडेय, प्रदीप शर्मा, संतय वर्मा, अभय राय, जे.नीलम ,सवनिका बसोला, रोहित सिंह, अमित अंजन मुख्य भूमिका में हैं।बात करे गीत संगीत की तो फ़िल्म दीवानापन को संगीत से सजाया है रजनीश मिश्रा ने वही फ़िल्म के गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव 'कवि जी',आजाद सिंह,श्याम देहाती,और पवन पांडेय ने।
2-डमरू
बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म डमरू भी साल 2018 में Release की जाएगी।फ़िल्म डमरू में खेसारी लाल यादव,यशिका कपूर,अवधेश मिश्रा और किरण यादव मुख्य भूमिका में है।फ़िल्म डमरू के प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा है और इस फ़िल्म के लेखक सह निर्देशक रजनीश मिश्रा है।फ़िल्म डमरू के म्यूजिक डायरेक्टर भी खुद रजनीश मिश्रा ही है।फिलहाल डमरू की डबिंग पूरी हो चुकी है और इस फ़िल्म को होली के मौके पर Release किया जा सकता है।
3-दुलहिन गंगा पार के
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फ़िल्म दुल्हिन गंगा पार के भी 2018 में Release होने वाली है।फ़िल्म दुलहीन गंगा पार के बारे में बात करे तो ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म दुल्हिन गंगा पार के की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फ़िल्म के डायरेक्टर असलम शेख है जो कि पहले ही खेसारी लाल यादव के साथ कई हिट फिल्में बना चुके है। इन फिल्मों में ‘बंधन टूटे ना’, ‘प्यार के बंधन’, ‘धरती कहे पुकार के’,‘बलमा 420’, ‘धर्मवीर’, ‘विदाई’, ‘औलाद’, ‘परिवार’, ‘संसार’ ‘रखवाला’ और खिलाड़ी शामिल हैं. इस फिल्म के निर्माता और लेखक अरविंद कुमार सिंह है जबकि रमाशंकर पांडेय फिल्म के सह निर्माता है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी, अवधेश मिश्र, आनंद मोहन और बृजेश त्रिपाठी के अहम किरदार में है।फ़िल्म के गाने काफी अच्छे हैं और इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद ने म्यूजिक काफी लाजवाब बनाया है,जो कि बहुत जल्द Release की जाएगी।
4-राजा जानी
खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राजा जानी की शूटिंग में व्यस्त है जो कि 2018 में Release की जाएगी।प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म राजा जानी में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में है।फ़िल्म राजा जानी के प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद है और फ़िल्म राजा जानी के डायरेक्टर भी लाल बाबू पंडित ही रहेंगे जिन्होंने फ़िल्म जिला चम्पारण को निर्देशित किया था।बात करे फ़िल्म के स्टोरी की तो लाल बाबू पंडित के मुताबिक फ़िल्म राजा जानी एक लव स्टोरी पे आधारित ड्रामेटिक, एक्शन और इमोशन से भरपूर फ़िल्म होगी।
5-अग्निपथ
फ़िल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा के ट्रेलर लॉन्च के दिन प्रदीप सिंह ने एक और फ़िल्म अग्निपथ का मुहूर्त किया था जो कि साल 2018 में Release की जाएगी।फ़िल्म अग्निपथ में खेसारी लाल यादव और रवि किशन मुख्य भूमिका में होंगे।फ़िल्म अग्निपथ के प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह और अनिल काबरा है और इस फ़िल्म लेखक सह निर्देशक रजनीश मिश्रा है।इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भी रजनीश मिश्रा ही है।फिलहाल इस फ़िल्म में कौन एक्ट्रेस होंगी इसकी कोई जानकारी नही है।
6-बादल
हाल ही में खेसारी लाल यादव की फ़िल्म बादल का मुहूर्त किया गया जो कि साल 2018 में Release होगी ।पूर्वांचल टॉकीज़ की बैनर तले बनने जा रही पाचवी फ़िल्म अथवा खेसारी लाल के साथ बनने जा रही दूसरी फ़िल्म "बादल"का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।फ़िल्म बादल के फर्स्ट लुक के मुताबिक फ़िल्म में कौन Actress होंगी इसकी कोई अष्पष्टता नही हो पा रही है।बात करे फ़िल्म के निर्देशक की तो फ़िल्म के निर्देशक सतीश जैन है जिन्होंने खुद इस फ़िल्म की कहानी को लिखा है।वैसे तो सतीश जैन की निर्देशित सारी फिल्में सुपरहिट रही है लेकिन खेसारी लाल का फ़िल्म दिलवाला कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा था जिसके निर्देशक भी सतीश जैन ही थे।फ़िल्म बादल के प्रोड्यूसर विकास कुमार है जो कि एक अलग किस्म के प्रोड्यूसर है,क्योकि आज के समय मे दिनेश लाल के साथ आम्रपाली दुबे को छोड़कर किसी और Actress को लेकर फ़िल्म बनाने वाले बहुत कम प्रोड्यूसर है।बात करे विकस कुमार और खेसारी लाल की केमिस्ट्री की तो इससे पहले बिकास कुमार खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म "साजन चले ससुराल 2" का निर्माण कर चुके है।विकास कुमार के अनुसार"बादल " एक लव स्टोरी पे आधारित फिल्म होगी जिसका शूटिंग 2018 में किया जाएगा और इसे Release भी 2018 में ही किया जाएगा।
धन्यवाद👍👍
ConversionConversion EmoticonEmoticon