खेसारी लाल की फ़िल्म Coolie Number 1 की शूटिंग रांची में शुरू

Coolie Number 1 Bhojpuri Movie :

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की शूटिंग रांची में शुरू हो चुकी है। इस फ़िल्म की कहानी बॉलीवुड में बनी दोनों ही फ़िल्म की कहानी से अलग है। फिल्म 'कुली नंबर वन' में एक अनाथ बच्चे के संघर्ष की कहानी है। 
coolie Number 1 khesari Lal
Coolie Number 1
फ़िल्म कुली नम्बर 1 में खेसारीलाल यादव केंद्रीय भूमिका में है। फ़िल्म में खेसारी एक ऐसे कुली बने हैं, जो हर समय लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे भी भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव गोविंदा के बहुत बड़े फैन है वो अपने बचपन में सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा का ही देखा करते थे।

फिल्म कुली नम्बर1 में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट, मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पाडेय आदि मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम, लेखक मनोज के.कुशवाहा,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

धन्यवाद।
Previous
Next Post »