Bhojpuri कलाकार संघ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा का पोस्टर जलाया

भोजपुरी कलाकार संघ ने पटना के कारगिल चौक पे बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की पोस्टर जलाकर उनके खिलाफ विरोध प्रकट किया।दरसल पिछले दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी भाषा का अपमान करते हुए इसे टट्टी बताया था जो कि हम भोजपुरिया लोगो के लिए बेहद ही दुख की बात है,और इसी कारण से भोजपुरी कलाकार संघ ने खेसारी लाल यादव के राइटर पवन पांडेय के नेतृत्व में सिद्धार्थ मल्होत्रा का पोस्टर जलाया व कहा कि किसी भी व्यक्ति को हमारी भोजपुरी पे उंगली उठाने का कोई हक नही है चाहे वो बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार ही क्यों न हो।सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा कर के पूरी भोजपुरिया समाज को ठेस पहुचाई है और इसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी होगी वरना हमलोग उनकी हर फिल्म का विरोध करेंगे और सिनेमाघरों में लगने भी नही देंगे।
Bhojpuri Kalakar Sangh- kumarbhojpuri
भोजपुरी कलाकार संघ
सलमान खान के मौजूदगी में किया था अपमान
बीते दिन सलमान खान के बहुचर्चित टीवी शो में  सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म की प्रोमोशन के लिए  गए थे,जहाँ सलमान खान ने उनसे भोजपुरी गाना पर डांस करने के लिए कहा था।जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपूरी भाषा को नीचा दिखाते हुए टट्टी कहा था।आपको बता दे कि उसी मंच पर बिहार के अभिनेता मनोज बाजपेयी भी मौजूद थे जो कि अपनी लोकभाषा भोजपुरी का अपमान होते देख रहे थे और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ कोई विरोध भी प्रकट नही कर रहे थे।इसके लिए भोजपुरी कलाकार संघ मनोज बाजपेयी को भी दोषी मानती है क्योंकि उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा का विरोध करना चाहिए था।

पूरी भोजपुरिया समाज है क्रोधित
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस हरकत से न केवल भोजपुरी कलाकार संग बल्कि पूरी भोजपुरिया समाज क्रोधित है। भोजपुरी भाषा को मानने वाले सभी लोग सोशल मीडिया पर अपने तरीके से विरोध प्रकट कर रहे है।आपको बता दे कि बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ के अलावा कई  जाने माने कलाकार भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके है और ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा के द्वारा भोजपुरी भाषा के खिलाफ 'टट्टी' जैसी सब्द का प्रयोग करना काफी शर्म की बात है।

इसे भी पढ़े- फ़िल्म दबंगसर्कार के लिए खेसारी लाल ने बनाये सिक्स पैक एब्स

धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
Previous
Next Post »