Giraftaar Bhojpuri Movie
अभिनेता राकेश मिश्रा और रितेश पांडेय की आने वाली भोजपुरी फिल्म गिरफ्तार का मुहूर्त दिनांक 28 जनवरी को मुम्बई में सम्पन्न हुआ।फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर फ़िल्म के अभिनेता,निर्देशक, निर्माता समेत प्रचारक संजय भूषण पटियाला मौजूद थे।आपको बता दे कि इस फ़िल्म में पहली बार रितेश पांडेय और राकेश मिश्रा एक साथ नजर आएंगे और इस फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी।
GIRAFTAAR |
गिरफ्तार :
आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और वाई के फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म गिरफ्तार में रितेश पांडेय ,राकेश मिश्रा,अंजना सिंह, पूनम दुबे,संजय पांडे और मनोज टाईगर मुख्य भूमिका में है।इस फ़िल्म के निर्माता राहुल शाहिनी है और सह निर्माता अमित सिंह है।इस फ़िल्म के निर्देशक रवि सिन्हा है और इस फ़िल्म के कहानी को लिखा है सुरेंद्र मिश्रा ने।बात करे गीत-संगीत की तो इस फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा है और इस फ़िल्म के गानो को लिखा है मनोज मतलबी व सुमित कुमार चंद्रवंसी ने।
निर्माता-निर्देशक की सोच
फ़िल्म गिरफ्तार के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए इस फ़िल्म के निर्माता राहुल शाहिनी ने बताया कि इस फ़िल्म के स्टार कास्ट से ही पता चलता है कि ये फ़िल्म काफी खूबसूरत बनने वाली है।इस फ़िल्म के गाने भी काफी कर्णप्रिय होंगे जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा वही इस फ़िल्म के निर्देशक रवि सिन्हा ने बताया कि यह फ़िल्म की कहानी अपने आप मे ही काफी मजबूत और एंटेरटेनिंग है,इस फ़िल्म में एक्शन ,इमोशन और लव को कुछ अलग तरह से प्रेज़न्ट किया जाएगा जो कि भोजपुरिया दर्शक के लिए काफी हद तक नया होगा।
इसे भी पढ़ें - Yashika Kapoor Wiki.
धन्यवाद👍👍
शेयर जरूर करें👌👌👌
ConversionConversion EmoticonEmoticon